सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती 12 साल की लड़की का वीडियो शेयर किया
मुंबई। सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाजी कर रही 12 साल की एक लड़की का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शुक्रवार, 20 दिसंबर को शाम 5:40 बजे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया। 51 साल के तेंदुलकर ने जहीर खान से पूछा, ‘सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है। इस पर जहीर खान ने शुक्रवार, 20 दिसंबर को शाम 7:04 बजे जवाब दिया, ‘आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं। वीडियों में एक स्कूल की लड़की तेज गेंदबाजी करती दिख रही है। उनका बॉलिंग एक्शन जहीर खान से मिलता जुलता है। यह वीडियो सुशीला मीणा का है।