एजेंसी बर्लिन
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस मार्केट में एक शख्स ने लोगों पर कार चढ़ा दी। घटना में 5 की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हमले का आरोपी 50 साल का एक सऊदी अरब का डॉक्टर है, जो जर्मनी के पूर्वी राज्य सैक्सोनी-अनहाल्ट में रहता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की अपील की है।
मैगडेबर्ग के प्रीमियर रीनर हसेलॉफ ने मीडिया से कहा कि हमने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। वह सऊदी अरब का नागरिक है और 2006 से जर्मनी में रह रहा है। यह हमला देश और शहर के लिए एक आफत है। हसेलॉफ ने आगे कहा- फिलहाल हम जो जानते हैं उसके मुताबिक वह अकेला हमलावर था, इसलिए हमें नहीं लगता कि अब कोई और खतरा है। हालांकि अभी तक हमलावर के मकसद के बारे में पता नहीं चल सका है। वहीं दुनिया से सबसे रईस शख्स इलॉन मस्क ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से इस्तीफा मांगा है।