उज्जैन, दिसंबर 2024: मध्य प्रदेश के आगर में अवादा ग्रुप ने 200 मेगावाट / 280 मेगावाट पीक सोलर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने परियोजना की सराहना करते हुए इसे राज्य की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। अप्रैल 2023 में शुरू हुई इस परियोजना को रिकॉर्ड समय में मार्च 2024 तक पूरी तरह कमीशन किया गया।अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने इसे भारत की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा का मील का पत्थर बताया। इस प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक तकनीकों जैसे मोनोक्रिस्टलाइन बाईफेशियल पीवी मॉड्यूल, ड्राई रोबोटिक सफाई, और एसवीजी सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो ऊर्जा उत्पादन और ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करते हैं।100% गैर-कृषि योग्य भूमि पर बने इस प्लांट ने स्थानीय समुदाय को रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्रदान किए। ‘अवादा ग्राम विकास कार्यक्रम’ के तहत महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र, वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण, और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने जैसी पहलें चलाई गईं।यह परियोजना न केवल स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन बल्कि स्थानीय समुदायों और अर्थव्यवस्था के लिए भी परिवर्तनकारी साबित हुई है।