पंजाब में बिल्डिंग गिरी, एक लड़की की मौत

  मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरने के बाद रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। एनडीआरएफ  अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में 5 लोग दब गए थे। इनमें 3 लड़के और 2 लड़कियां थीं। इनमें से एक लड़की को रात में निकाल लिया गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो चुकी है। वहीं, 4 लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की सूचना है। कल शाम से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब भी एनडीआरएफ और आर्मी की टीमें जुटी हुई हैं। आज सुबह डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। जहां बिल्डिंग गिरी है, उस साइट पर सीवर का पानी भर गया है, जिससे मलबे में दबे लोगों के जिंदा रहने की उम्मीद कम है। फिलहाल, लेंटर को काटकर मलबा हटाने का काम जारी है। हादसे में बच निकले जिम ट्रेनर ने बताया था कि बिल्डिंग के 3 फ्लोर में जिम थे, बाकी 2 में लोग किराए पर रहते थे। रात में एक महिला अपने पति को ढूंढने मौके पर पहुंची थी। उसका पति यहां जिम करने आया था। हादसे के बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। वहीं, एक स्थानीय गौरव ने बताया है कि उनका भतीजा अभिषेक भी बिल्डिंग में बनी जिम में कसरत करने आया था। उसका अब तक कुछ अता-पता नहीं है।

Author: Dainik Awantika