एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

मुंबई। FMCG कंपनी एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का निधन हो गया है, वे 42 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहन की मृत्यु 21 दिसंबर की देर रात हार्ट अटैक से हो गई। मीरचंदानी NYU स्टर्न और व्हार्टन स्कूल से ग्रेजुएट थे। उन्होंने ने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की शुरुआत की थी, जो एपिगैमिया की पेरेंट कंपनी है। एपिगैमिया भारत के बड़े ग्रीक योगर्ट ब्रांड में से एक है। ड्रम्स फूड के प्रवक्ता ने बताया कि एपिगैमिया फैमिली में हुए इस नुकसान से हम दुखी हैं। रोहन हमारे मेंटर, फ्रेंड और लीडर थे। हम उनके सपने को मजबूती और जोश के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। रोहन के वैल्यूज और विजन हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे। कंपनी ने कहा कि रोहन की अनुपस्थिति में मौजूदा नेतृत्व ही बिजनेस मैनेज करेगा। एपिगैमिया का सीनियर लीडरशिप अंकुर गोयल (COO एंड फाउंडिंग मेंबर) उदय ठक्कर (को-फाउंडर और डायरेक्टर) के नेतृत्व में और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मदद से कंपनी का डे-टू-डे ऑपरेशन मैनेज करेगा। इसमें उनके फैमिली मेंबर्स राज मीरचंदानी और वर्लिनवेस्ट और DSG कंज्यूमर पार्टनर्स भी मदद करेंगे।

Author: Dainik Awantika