– दिसंबर एंड तक काम पूरा हुआ तो नए साल में इसे चालू भी कर देंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अभी कई निर्माण कार्य चल रहे हैं जो अंतिम चरण में है। इनमें से एक है नया वेटिंग हॉल जो परिसर में ही तैयार हो रहा है। इसमें करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है। दिसंबर एंड तक इसका काम पूरा होने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो नए साल में इसे उपयोग के लिए खोल कर दिया जाएगा।
मंदिर का विस्तार क्षेत्रफल 25 हजार से बढ़ाकर 78 हजार वर्गफीट कर देने से कई बड़े निर्माण किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया वेटिंग हॉल भी बन रहा है। फेसिलिटी सेंटर 1 से आने वाले श्रद्धालु सीधे मार्बल गलियारे में प्रवेश करेंगे। यहां से होते हुए सभामंडपम् से काले गेट होकर गणेश मंडप जा सकेंगे। परिसर में श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी मिलेगा। यहां 20.28 करोड़ से मंदिर परिसर में पाथ-वे, फ्लोरिंग के साथ नया वेटिंग हॉल बन रहा है। इससे गणेश मंडप को जोड़ने का काम भी जारी है।
मंदिर में अभी ये बड़े काम
चल रहे जो 80 फिसदी पूरे
मंदिर परिसर में वेटिंग हॉल के अंदर व बाहर वेटिंग हॉल, टनल, मार्बल गलियारा व दर्शन हॉल में फसाड लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। यह कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण के जरिए किए जा रहे हैं। प्राधिकरण के इंजीनियर शैलेंद्र जैन ने बताया कि नया वेटिंग हॉल का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। प्रयास कर रहे हैं कि दिसंबर के आखिरी तक शेष काम पूरा कर लिया जाएगा। जनवरी से इसे चालू कर सकते हैं।
टनल में मार्बल लगाने का काम भी
जारी दिसंबर में पूरा करने का दावा
मंदिर में एक नई टनल भी बनाई गई है जो कि फेसिलिटी सेंटर-1 से शुरू होकर नवग्रह मंदिर के समीप से सीधे गणेश मंडप को जोड़ रही है। इसका पूर्व में श्रावण के अलावा नववर्ष के पहले दिन, महाशिवरात्रि और नागपंचमी जैसे बडे पर्व पर उपयोग किया गया था। इसमें गणेश मंडप के आगे सौंदर्यीकरण का काम जारी है। सफेद मार्बल लगाया जा रहा है। यह काम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पूरा हो जाएगा।