यादव समाज ने अमर शहीद का उदघोष किया, वीर क्रांतिकारी राव तुलाराम की प्रतिमा स्मारक के लिए भूमि पूजन संपन्न

रेवाड़ी नरेश ने अंतिम सांस तक लड़ी थी स्वतंत्रता की लड़ाई.

इंदौर। ब्रिटिश शासनकाल में 1857 की क्रांति में जिन योद्धाओं ने भाग लिया था, उनमें वीर क्रांतिकारी, अमर शहीद राव तुलाराम यादव की स्थिति अंग्रिम पंक्ति के क्रांतिवीर की थी। उन्हीं शौर्य और पराक्रम को याद कर इंदौर में प्रतिमा और स्मारक बनेगा, जो प्रेरणादायक तो है साथ ही समग्र यादव समाज भी वीर सपूत पर गौरवान्वित है।

ये प्रेरक उद्‌बोधन यादव अहीर समाज प्रमुख कार्यसमिति (कोर कमेटी) के प्रमुख मार्गदर्शक डॉ.आरडी यादव ने वीर क्रांतिकारी, अमर शहीद राव तुलाराम यादव की प्रतिमा और स्मारक हेतु सुपर कोरीडोर स्थित टीसीएस चौराहे के उपवन में भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

यादव समाज प्रमुख कार्यसमिति(कोर कमेटी) की मांग पर राष्ट्र के गौरव, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर स्वतंत्रता सेनानी और यादव समाज की शान राव तुलाराम यादव की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम शासन द्वारा स्वीकृत और चयनित स्थल टीसीएस चौराहा, सुपर कॉरिडोर के पास उपवन में यादव समाज के प्रमुखजनों और निगम इंजीनियर द्वारा भूमिपूजन करके संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथिगणों डॉ.आर.डी.यादव, अशोक यादव(पूर्व आईजी), निम्बू पहलवान यादव (ऑल इंडिया चैंपियन कुश्ती), रमेश उस्ताद यादव (पूर्व पार्षद), हुकमसिंह यादव(पूर्व डीएसपी),अनिल यादव (टीआई), डॉ.रमण यादव, डॉ.आर.सी.यादव और नगर निगम यातायात विभाग की सब इंजीनियर मनीषा राणा रहे। कमेटी अध्यक्ष गुलशन यादव ने सभी प्रमुख अतिथियों का अंगवस्त्र पहना के स्वागत किया। स्वागत पश्चात सभी अतिथियों ने उद्बोधन दिया।
डॉ.आर.डी.यादव ने यादव समाज के प्रस्तावित छात्रावास और संकुल के बारे में जानकारी दी और यादव समाज कोर कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए समग्र यादव समाज को इस कमेटी से जुड़ कर एकजुट होने की अपील की।अशोक यादव(पूर्वआईजी) और हुकमसिंह यादव ने क्रांतिकारी राव तुलारामजी का जीवन परिचय देकर और उनकी वीरता,शौर्य और संघर्ष के कई संस्मरण सुना कर उन्हें याद किया।
नगर निगम यातायात विभाग की सबइंजीनियर मनीषा राणा ने अपने उद्बोधन में टीसीएस चौराहे के पास उपवन में लगने वाली राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापना के शुरू हो चुके कार्यों का ब्यौरा यादव समाजजनों को देते हुए नगरनिगम की ओर से आश्वस्त किया कि हम लोग राव तुलाराम जी की प्रतिमा शीघ्र ही यहां स्थापित कर के बहुत ही शानदार और आकर्षक बगीचे का निर्माण भी यहां करेंगे।
यादव समाज के सभी प्रमुख वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में आज के दिन को देश के यादव समाज के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए देश प्रदेश के समग्र यादव समाज को राव तुलाराम की प्रतिमा स्थापना के भूमि पूजन कार्यक्रम की बधाई और शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात सभी प्रमुख अतिथियों और समाज के गणमान्यजनों द्वारा विधिविधान से प्रतिमा स्थल पर मंत्रोच्चार के साथ पुष्पमालाओं के साथ राव तुलाराम जी की मूर्ति स्थापना के लिए भूमिपूजन किया और परम्परा के अनुसार गैती लगाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लखन यादव,पत्रकार राजेश यादव, योगाचार्य वीरसिंह यादव, शिवमूरत यादव, पूर्व नौसेना अधिकारी ओपी यादव,महेश यादव महू ,दिनेश यादव ,एम.डी.यादव,राजेश यादव(खेल प्रकोष्ठ) मातृ शक्ति श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती कविता यादव, सरिता यादव, साधना यादव,मंजू यादव आदि प्रमुख समाजजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कोर कमेटी के सचिव देअविवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चैनसिंह यादव ने किया। कार्यक्रम के समापन पर कोर कमेटी अध्यक्ष गुलशन यादव ने समग्र यादव समाज की ओर से म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान,कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों,यातायात समिति प्रभारी राकेश जैन, मूर्ति स्थापना कार्य के निगम इंजिनियर्स वैभव देवलासे,मनीषा राणा का आभार माना है।

Author: Dainik Awantika