इंदौर। इंदौर में सोमवार तड़के 5 बजे स्वर्ण रथ पर सवार होकर बाबा रणजीत भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले। रणजीत हनुमान मंदिर से बाबा की प्रभातफेरी शुरू हुई। कड़ाके की ठंड के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बना। हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर से लेकर महूनाके तक भक्तों का सैलाब रहा। जगह-जगह मंच पर भक्त बाबा का स्वागत करने के लिए जुटे। जय रणजीत के जयघोष से क्षेत्र गूंज उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बाबा की एक झलक पाने को लालाइत दिखे। प्रभात फेरी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया। 20 वॉच टॉवर है। 200 के आसपास मंच लगे है। भजन गायक अपनी-अपनी टीम के साथ भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। पांच विशिष्ट हनुमान (कलाकार) भी प्रभात फेरी में आकर्षक का केंद्र रहे। भगवान राम और हनुमान की झांकियां भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे।