हैदराबाद। हैदराबाद के थिएटर भगदड़ मामले को लेकर तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी ने मांग की है कि एक्टर अल्लू अर्जुन भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपए दें। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि थिएटर में अल्लू अर्जुन की मौजूदगी से हद से ज्यादा भीड़ इकट्ठा हुई, जिसके चलते महिला की मौत हुई। उन्होंने यह भी कहा कि पुष्पा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया है। कम से कम अल्लू अर्जुन को इसमें से 20 करोड़ रुपए विक्टिम के परिवार को देने चाहिए। अल्लू अर्जुन का बर्ताव लापरवाही से भरा था। इससे पहले विधानसभा में भी उन्होंने अल्लू अर्जुन की आलोचना करते हुए कहा था कि अल्लू अर्जुन को राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए उनसे माफी मांगनी चाहिए। उधर, अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर रविवार तोड़फोड़ करने के आरोपी में गिरफ्तार हुए 8 लोगों में से 6 लोगों को सोमवार सुबह जमानत मिल गई है।