इंदौर। इंदौर में आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर मे सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के यहां लोकायुक्त ने छापा मारा। टीम ने इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ 5 ठिकानों पर सर्चिंग की है। टीम को ढाई करोड़ से ज्यादा की अवैध आय का पता चला है। लोकायुक्त की एक टीम ने मंगलवार तड़के 5.45 बजे एक साथ कनीराम मंडलोई के जामनिया (धार) स्थित निवास, दूसरी टीम ने छोटा जामनिया स्थित घर, तीसरी टीम ने धार के फॉर्म हाउस, श्रीकृष्ण कॉलोनी धार और चौथी टीम ने इंदौर के अलंकार पैलेस और 5वीं टीम ने मानपुर में उनके भांजे करण के यहां दबिश देकर छानबीन शुरू की। डीएसपी लोकायुक्त आरडी मिश्रा ने बताया कि कनीराम मंडलोई और उसके भाई हेम सिंह, करण सिंह और दिनेश सिंह ने कुल ₹5 करोड़ 60 लाख 2,400 रुपए संपत्ति पर खर्च किया है। उन्होंने बताया इन सभी ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से ₹3 करोड़ 2 लाख 80 हजार की आय प्राप्त की, जो कि आय से अधिक थी, जिसका प्रतिशत 84.95% है। छानबीन में आय से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है।