इंदौर में बाबा रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में 5लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे,  200 मंचों पर हुआ स्वागत

इंदौर। इंदौर में बाबा रणजीत हनुमान का स्वर्ण रथ सुबह करीब 11.15 बजे मंदिर परिसर पहुंचा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास​ का दावा है कि​​​​​​ सोमवार सुबह 5 बजे निकली बाबा रणजीत की 139वीं प्रभात फेरी में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। सुरक्षा के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे।बाबा का शहर भर में 200 से ज्यादा मंचों पर स्वागत हुआ। भक्त नाचते-गाते जय रणजीत के जयघोष लगाते हुए आगे बढ़े। प्रभात फेरी में ​​​​​​बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। पांच विशिष्ट हनुमान की वेशभूषा में आए कलाकार ने सभी का ध्यान खींचा। भगवान राम और हनुमान जी की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

Author: Dainik Awantika