इंदौर। इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर हमला किया था, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश की पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय पर हमला करने वालों पर 7 दिनों में नामजद केस दर्ज हो। ऐसा नहीं हुआ तो 30 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे। पटवारी ने पुलिस को कहा कि मैं बार-बार समझा रहा हूं, चेता रहा हूं, आप अपने धर्म को निभाओ। अगर उन गुंडों पर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा अध्यक्ष के पास जाएंगे। उनसे पूछेंगे कि जिन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया तो आप सहमत हो क्या? अगर वे कहते हैं कि सहमत हैं तो हम साधुवाद देंगे। इससे गृह मंत्री अमित शाह की सोच देश को पता चलेगी। ऐसे में अमित शाह की निंदा करनी चाहिए या नहीं। सारे गुंडे मंत्री विजयवर्गीय, विधायक मेंदोला और भाजपा के कार्यकर्ता हैं।