मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत

दैनिक अवन्तिका सीहोर

सीहोर जिले के बुधनी में सोमवार मिट्टी में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। घटना जिला मुख्यालय से 125 किमी दूर शाहगंज थाना क्षेत्र के सियागहन गांव की है।

शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि सियागहन गांव में एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चार मजदूर निर्माण के लिए दूसरी पुलिया के पास से मिट्टी खोद रहे थे, जहां अचानक मिट्टी धंस गई, चारों उसमें दब गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीन मजदूरों को वक्त रहते निकालने के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि यहां राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन पुलिया का निर्माण कार्य करा रहा है। ये पुलिया सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ती है।
पुलिया की रिटेनिंग वॉल बनाते समय पहले से बनी रोड की रिटेनिंग वॉल का स्लैब धंस गया। मिट्?टी में 4 लोग दब गए थे।

 

Author: Dainik Awantika