इंदौर गेट माल गोदाम के समीप तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ी… बड़ा हादसा टला  प्रमुख मार्गों पर वाहनों की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक 

उज्जैन। शहर के प्रमुख मार्गो  पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है इसके चलते वाहन चालक अपने वाहन को तेज गति से दौड़ा रहे हैं।  इस कारण हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। रविवार देर रात   रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के समीप इंदौर गेट की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटी खा गई। गनीमत यह रही की  कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि जिस जगह यह घटना हुई वहां पर हमेशा लोगों की भीड़ रहती है ऐसे में अगर कार बेकाबू होकर इधर-उधर दुकानों में घुस जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई कार में  चार-पांच लोग सवार थे इनमें से एक लड़की को जरूर मामूली चोट आई है। जिसे चरक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे में कार का आगे का हिस्सा जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है वही डिवाइडर की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है बताया जाता है कि राजस्थान के कोटा में रहने वाला एक परिवार रविवार को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा था और रविवार रात  जब सभी लोग कार में सवार होकर इंदौर गेट से होते हुए देवास गेट की तरफ जा रहे थे। यह हादसा हुआ। इधर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार की गति तेज थी और चालक कार को काबू में नहीं कर पाया और उसने डिवाइडर पर चढ़ा दी।

Author: Dainik Awantika