मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, बात पर चली तलवारे, 8 घायल

उज्जैन। सोशल मीडिया पर नजर रख रही पुलिस टीम ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट देखी। वचन ग्रुप नाम से बने फेसबुक पेज पर टिप्पणी हाटकेश्वर विहार में रहने वाले जॉन सिलवेस्टर  नाम युवक द्वारा की गई थी। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि पुलिस ने पोस्ट करने वाले की तलाश शुरू की और फेसबुक से पोस्ट को डिलीट कराकर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। कुछ दिन पहले पुलिस को चुनौती देते हुए म.प्र. विकास समारोह का स्लोगन जारी कर स्नेपचेट सोशल मीडिया पर पुलिस बेरिकेड पर कार चढ़ाते वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर नजर रख रही माधवनगर पुलिस ने कार्रवाई कर स्विफ्ट डिजायर कार जप्त कर 2 युवको को हिरासत में लिया था। उज्जैन। महिदपुर के ग्राम चितावद में रविवार-सोमवार रात कुन्दनसिंह पतिा हरिसिंह राजपूत 32 वर्ष और जितेन्द्र पिता दरबारसिंह राजपूत 26 वर्ष के बीच मकान की दीवार बनाने की बात पर विवाद हो गया। दोनों के परिवार आमने-सामने हो गये और तलवारे, लाठियां, लोहे के सरिये निकल आये। मारपीट में कुन्दनसिंह के परिवार से अर्जुनसिंह, दिलीपसिंह, रघुवीरसिंह सहित 4 लोग घायल हो गये। जितेन्द्र के परिवार से शैलेन्द्रसिंह, दरबारसिंह, करणसिंह और मनोहरसिंह घायल हुए है। कुछ घायलों को उपचार के लिये महिदुपर से उज्जैन चरक भवन रैफर किया गया है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 17 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 8 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika