चार दिनों से फरार हत्या के आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर -पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लिया, चाकू बरामद करने का प्रयास

उज्जैन। आटो चालक की चाकू मारकर हत्या करने वाले 2 आरोपियों ने चार दिन बाद सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपियों के कोर्ट में होने की खबर मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। दोनों को 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। चाकू बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
मोहनगर में रहने वाला सागर पिता कालूराम सौंधिया आटो चालक था। 19 दिसंबर की दोपहर रेलवे स्टेशन से निकला था, कोयला फाटक पर उसे चाकू मार दिये गये थे। लोगों ने चरक भवन उपचार के लिये पहुंचाया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चाकू मारकर हत्या करने वालों क पहचान औंकार जिनिंग फैक्ट्री में रहने वाले सचिन उर्फ गोलू पिता काशीनाथ 25 वर्ष और कृष्णा उर्फ अलटू पिता भगवान वर्मा 26 वर्ष निवासी निजातपुरा के रूप में की थी। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पाती दोनों ने चार दिन बाद सोमवार शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोतवाली पुलिस को दोनों के कोर्ट में पहुंचने की खबर मिली तो तत्काल पहुंची। कोर्ट से दोनों का रिमांड मांगा गया। जहां से 2 दिनों की पूछताछ के लिये पुलिस को सौंपा गया है।
रंजीश में मारे चाकू, हत्या का नहीं था इरादा
सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आटो चालक से उनकी पुरानी दुश्मनी थी, जिसके चलते चाकू मारा था, उनका इरादा जान से मारने का नहीं था, सिर्फ घायल करने का था। लेकिन सागर की मौत हो गई। दोनों का यह भी कहना था कि पूर्व में भी विवाद हो चुका था। सीएसपी के अनुसार पूछताछ जारी है। चाकू बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
तलाश में इंदौर-देवास पहुंची थी पुलिस
आटो चालक की चाकूबाजी में हुई मौत के बाद मारने वाले अज्ञात थे। पुलिस ने कैमरों की मदद से दोनों की पहचान की। नाम सामने आने पर तलाश शुरू की गई तो सामने आया कि कृष्णा उर्फ अलटू की नानी इंदौर में रहती है। दोनों वहीं गये है। कोतवाली पुलिस की टीम इंदौर पहुंची, जहां से दोनों फरार हो चुके थे। उनके देवास पहुंचने की खबर भी सामने आई थी लेकिन वहां भी नहीं मिले थे। पुलिस की एक टीम चार दिनों से तलाश में लगी थी।

Author: Dainik Awantika