उज्जैन। नानाखेड़ा थाना कस्टड़ी में खड़ी कार में सोमवार रात आग लग गई। आग की लपटे उठने पर फायर बिग्रेड की दमकल पहुंची और काबू पाया। गनीमत रही कि आग आसपास नहीं फैली अन्यथा आसपास खड़े वाहन भी चपेट में आ जाते है।
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले दुर्घटना के मामले में जप्त की गई ईको स्पोटर्स कार नानाखेड़ा थाना भवन के समीप खड़ी थी। मामला विवेचना में था, इसी बीच रात 9 बजे के लगभग में कार अचानक आग की लपटो घर गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची। मामले की सूचना फायर बिग्रेड को मिल चुकी थी। एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। कार का टायर जला था, जिसके चलते आग की लपटे तेजी से उठी थी, जिसे आसपास फैलने से पहले बुझा दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि थाना भवन से चंद कदमों की दूरी पर शराब दुकान है। जहां नशा करने वाले देर रात तक शराब का सेवन करते है। मौसम में आये बदलवा और ठंड अधिक होने पर किसी ने तापने के लिये आग लगाई और सूखी घास होने पर लपटे कार तक पहुंच गई। मामले में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव का कहना था कि मामले में आगजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।