बीजेपी ने जारी किया जीतू पटवारी का वीडियो, बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा है। बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें जीतू पटवारी डॉ. अंबेडकर का फोटो अपने घुटने पर रखकर उसके पीछे कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जीतू पटवारी ने दिखाया कि वो और कांग्रेस बाबा साहेब का कितना सम्मान करते हैं।

ये वीडियो इंदौर में सोमवार का बताया जा रहा है। जब जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर हमला किया था, पुलिस इस मामले में आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करें। इसी दौरान पटवारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को तड़ीपार कहा। इस पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटवारी ने इटालियन मवालियों की तरह अमर्यादित बयान बयान दिया है। वीडियो में ये दिख रहा जीतू पटवारी बाबा साहेब अंबेडकर का फोटो अपने घुटने पर रखे हुए हैं और उसके पीछे कुछ लिख रहे हैं। कुछ देर बार कोई कार्यकर्ता उन्हें कुछ कहता है। जिसके बाद पटवारी बाबा साहेब अंबेडकर के फोटो को सीधा कर पकड़ लेते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ये कभी नहीं सुधरेंगे जीतू पटवारी का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स  पर लिखा- ये कभी नहीं सुधरेंगे.. कांग्रेसियों ने नेहरू जी से सीखा अंबेडकर जी को नीचा दिखाने का खेल, जीतू पटवारी ने अंबेडकर जी की तस्वीर को सरेआम सबके सामने पैरों पर रखकर साबित किया कि अंबेडकर जी की तस्वीर उनके लिए सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है।

Author: Dainik Awantika