आयुष्मान भारत योजना से सशक्त हो रहा स्वास्थ्य सुरक्षा का दायरा

उज्जैन। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ तेजी से उपलब्ध कराया जा रहा है। उज्जैन जिले में इस योजना के तहत 114,935 कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 53,444 कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह लक्ष्य का 46.50% है, जिससे उज्जैन को मध्यप्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इस आयु वर्ग के कार्डधारकों को कई लाभ मिल रहे हैं जैसे निशुल्क चिकित्सा सेवा योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। त्वरित स्वास्थ्य सहायता के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज में आने वाले खर्च का भार कम हुआ है, जिससे परिवारों को आर्थिक सुरक्षा मिल रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिक आसानी से बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। समय पर इलाज मिलने से वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है, जिससे वे अपने जीवन को अधिक सशक्त और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस योजना से उज्जैन समेत पूरे मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ा है, और समाज के वंचित वर्गों को इसका बड़ा लाभ मिल रहा है। 70+ आयु वर्ग के कार्डधारकों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान और शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Author: Dainik Awantika