दैनिक अवन्तिका धार
धार जिले के मनावर के पास सिंघाना से बड़वानी की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई। हादसे में ड्राइवर कार के अंदर ही जिंदा जल गया।पास ही खेत में काम कर रहे लोगों ने कार के ग्लास तोड़कर युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे निकाल नहीं पाए।
घटना मंगलवार दोपहर की है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अनिल पंवार ने बताया कि, ‘ मैं खेत में काम कर रहा था, इस दौरान देखा कि एक कार में आग लगी है। पास जाकर देखा तो अंदर एक युवक फंसा हुआ था। कार की स्टीयरिंग में आग लग रही थी। मैंने विंडो के शीशे तोड़कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती गई और कार के साथ युवक भी जिंदा जल गया।
अनिल के मुताबिक उसने हादसे की सूचना सिंघाना चौकी पर दी। इसके कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद और पानी के टैंकर से आग बुझाई गई।
हालांकि तब तक युवक का सिर्फ कंकाल बचा था।
सिंघाना चौंकी प्रभारी प्रकाश सरोदिया ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। इससे पेट्रोल की पाइप में आग लग गई। बाद में आग कार के अंदर फैलती गई।