पुलिस अधीक्षक ने विद्याथियों को किया जागरूक

उज्जैन। सायबर क्राइम, ट्राफिक नियमों के साथ महिला सश्क्तिकरण को लेकर पुलिस विभाग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने भारतीय ज्ञानपीेठ महाविद्यालय में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए सायबर क्राइम को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने, अनजान लिंक पर क्लिक नहंीं करने को लेकर विद्याथियों को जागरूक किया। उन्होने ट्राफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने के साथ सिगनल पर नियमों के साथ ही वाहन चलाने की बात भी कही। विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने की समझाईश दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न भी पुलिस अधीक्षक से पूछे। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक भी मौजूद थे।

Author: Dainik Awantika