उज्जैन। जिला पुलिस बल में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रहे प्रेमसिंह कन्नौज का कैंसर की बीमारी से उपचार के दौरान कुछ समय पहले निधन हो गया था। उपनिरीक्षक प्रेमसिंह की कर्तव्यनिष्ठा और इमानदारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने परिवार की मदद को ध्यान में रखकर स्वर्गीय कन्नोज के पुत्र मिहिर कन्नौज को अनुकंपा नियुक्ति देते हुए पत्र जारी किया। इस वर्ष पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार की काफी मदद की। सेवा के दौरान दिवंगत हुए कर्मचारियों के परिवार को विभाग में नियुक्ति पत्र सौंपे। कुछ दिन पहले ही आरक्षक रहे लवकेश बिसारिया के पुत्र को बाल आरक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई थी।
उज्जैन। उन्हेल थाना पुलिस ने ग्राम गुरला रोड पर मोहनलाल नंदेडा के खेत पर बनी टापरी में जुआ खेलने की सूचना पर दबिश मारी। एक जुआरी पीछे के रास्ते से भाग निकला। मौके से 2 को हिरासत में लिया गया। जिनके पास से ताश पत्ती और 29 सौ रूपये नगद बरामद किये गये। दोनों के खिलाफ जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मौके से फरार हुए तीसरे आरोपित की तलाश शुरू की गई है। थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि रात में खेतों में पाणत करने के लिये आने वाले मजदूरों द्वारा जुआ खेला जा रहा था। गिरफ्त में आये दोनों जुआरी ग्राम गुरला के रहने वाले है। जिनके खिलाफ चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जाएगा। फिलहाल दोनों को नोटिस जारी कर रिहा किया गया है।