100 करोड़ से बना आईएसबीटी, रोज 1440  बसें चलेंगी  

इंदौर। इंदौर को नए साल में एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। शहर के कुमेड़ी क्षेत्र में बने इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का संचालन जनवरी 2025 से शुरू होगा। यह शहर का पहला फुल एयर-कंडीशन बस स्टैंड होगा, जहां से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली की ओर जाने वाली 186 बस संचालित होंगी। 100  करोड़ से बने बस टर्मिनल से प्रतिदिन 1440 बसों का संचालन संभव होगा। 60 हजार यात्री रोजाना सफर करेंगे।वातानुकूलित टर्मिनल में 500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।  15 एकड़ क्षेत्र में बना टर्मिनल उज्जैन सिंहस्थ-2028 के लिए भी उपयोगी। मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें बस संचालकों से सहमति बनी। संचालन से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की गई। इस बस स्टैंड के चालू होने से शहर वासियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस परिवहन का अनुभव मिलेगा कुमेड़ी में बनने वाले आईएसबीटी को यात्रियों और ट्रैवल संचालकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इस नए बस टर्मिनल का उद्घाटन जनवरी 2024 में किया जाएगा, जिससे इंदौर के सार्वजनिक परिवहन में एक नई क्रांति आने की उम्मीद है। कुमेड़ी का नया बस स्टैंड, जिसे सितंबर 2019 में मंजूरी मिली थी, पहले दिसंबर 2022 तक पूरा होना था। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण काम में रुकावट आई। नतीजतन, प्रोजेक्ट की डेडलाइन दो बार बढ़ाई गई। अब प्रशासन इसे जनवरी 2025 में शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

Author: Dainik Awantika