रिचार्ज प्लान में बदलाव से 15 करोड़ से अधिक ग्राहकों को होगा फायदा

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां अभी तक कॉलिंग और एसएमएस के साथ इंटरनेट प्लान भी बेच रही हैं, अब दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल ग्राहकों को बड़ी सहूलियत दी है। मोबाइल डेटा का उपयोग नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए अलग से प्लान मिलेगा।

ट्राइ ने टैरिफ नियमों में संशोधन करते हुए मोबाइल ऑपरेटर्स को सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस के लिए टैरिफ प्लान उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। दूरसंचार नियामक ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से रिचार्ज प्लान पेश करने का आदेश दिया है। साथ ही विशेष रिचार्ज कूपन (एसटीवी) पर 90 दिन की सीमा हटा दी और इसे बढ़ाकर 365 दिन किया है। सभी टेलीकॉम ऑपरेटर वॉयस कॉल व एसएमएस के लिए कम से कम एक विशेष शुल्क वाउचर उपलब्ध कराएंगे।

ट्राई ने रिचार्ज मूल्यों में और अधिक लचीलापन लाने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों को ज्यादा रिचार्ज ऑप्शन देने को कहा है। इससे अब टेलीकॉम कंपनियां किसी भी मूल्यवर्ग के रिचार्ज वाउचर जारी कर सकती हैं। लेकिन उन्हें कम से कम 10 रुपए का ‘रिचार्ज कूपन’ भी जारी करना होगा। भारत में लगभग 15 करोड़ ग्राहक अभी भी फीचर फोन पर निर्भर हैं।

ट्राइ का कहना है कि रिचार्ज प्लान में होने वाले इस बदलाव से 15 करोड़ 2जी यूजर्स, डुअल-सिम वाले लोगों और ग्रामीण निवासियों को फायदा होगा। उपभोक्ता इन संशोधनों की मांग कर रहे थे। खासकर, ऐसे लोग जो इंटरनेट (डेटा) नहीं चाह रहे थे, लेकिन मजबूरन वॉयस कॉल, एसएमएस सुविधा के साथ इसे लेना पड़ रहा था। घर में रहने वाले बुजुर्गों, महिलाओं या पुरुषों के लिए ये किफायती और बेहतर रहेगा, अगर उनके यहां ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा हो।

Author: Dainik Awantika