ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर में क्रिसमस के दिन बुधवार सुबह जमकर बवाल हो गया। इंदौर नगर निगम की टीम को चौतरफा घेरकर जमकर पीटा गया। यह टीम द्वारिकापुरी और राजेंद्र नगर क्षेत्र में बाड़ा तोड़ने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है गायों के बाड़ा तोड़ने के बाद और गायों को छुड़ाकर यह टीम जब फूटी कोठी के पास पहुंची तो बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा हो गए और गायों को छुड़ाने लगे।
वहीं इस पूरे मामले पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने द सूत्र को बताया कि निगम की टीम गाय को बहुत गंदे तरीके से ठूंस ठूंसकर वाहनों में भरकर ले जा रहे थे, उनकी हालत खराब थी, इसे देखकर हमारे कार्यकर्ता भड़क गए थे। हमारी भी बैठक चल रही है। निगम को सही से ले जाना चाहिए था।
उधर, अब निगम की टीम इस हमले के विरोध में द्वारिकापुरी थाने में केस दर्ज कराने के लिए जुटी है। वहीं जहां यह मारपीट हुई है वह वार्ड 82 है जिसमें खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव का निवास है।