देवास गेट के बदमाश ने सुपारी देकर कार्रवाई थी हत्या, आरोपियों ने रिमांड के दौरान उगला राज

उज्जैन। ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था तथा आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला राज उगला  है बताया जाता है कि ऑटो चालक की हत्या के लिए उनको देवास गेट में रहने वाले सुरेंद्र नामक बदमाश ने सुपारी दी थी और उन्हें हत्या करने के लिए चाकू भी उपलब्ध करवाया था और हत्या को अंजाम देने के बाद ओकारेश्वर में एक जगह ठहराया भी था तथा सुरेंद्र ने ही सागर की पैसे देकर हत्या करवाई थी इस बारे में पता चलने के बाद कोतवाली पुलिस देवास गेट पर रहने वाले बदमाश सुरेंद्र की तलाश में शुरू कर दी है।मोहन नगर निवासी सागर पिता कालूराम सोंधिया जो की ऑटो चालक था 19 दिसंबर को दोपहर रेलवे स्टेशन से निकला था इसी दौरान कोयला फाटक पर उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी थी। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले थे जिसमें चाकू मार कर हत्या करने वालों की पहचान औंकार जिनिंग फैक्ट्री में रहने वाले सचिन उर्फ गोलू पिता काशीनाथ 25 वर्ष ओर कृष्णा उर्फ अलटू पिता भगवान वर्मा 26 वर्ष निवासी निजातपुरा के रूप में की थी। पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने सोमवार शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया था कोर्ट से पुलिस ने दोनों का रिमांड मांगा था जहां से 2 दिन की पूछताछ के लिए कोतवाली पुलिस को सोंपा गया था। रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है पुलिस ने बताया कि देवास गेट क्षेत्र के बदमाश सुरेंद्र ने दोनों आरोपियों को हत्या की सुपारी दी थी और चाकू भी उसने उपलब्ध कराया था तथा हत्या को अंजाम देने के बाद ओंकारेश्वर में ठहराया भी था पुलिस को सुपारी देने वाले बदमाश सुरेंद्र की जानकारी लगने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है और उसके ठिकानों पर छापा मारकर सुपारी किलर की धरपकड़ में जुटी हुई है। वहीं बदमाश की जानकारी जुटा कर उसको गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बदमाश ने हत्या करने के लिए दोनों आरोपियों को कितने पैसे दिए थे। सुपारी देने वाले बदमाश के पकड़ाने के बाद पूरे मामले का पता लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Author: Dainik Awantika