कोहरे के आगोश में इंदौर, कंपकंपाए लोग, सुबह 400 मीटर रह गई दृष्यता

इंदौर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिजाज बदला है। बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे। सुबह दृष्यता घटकर 400 मीटर रह गई। उत्तर-पूर्वी हवाओं से दिन में भी ठंडक का अहसास हुआ। एयरपोर्ट रोड क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में सुबह कुछ देर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 26 दिसंबर को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में ओले गिरने, बारिश व कोहरे के आसार हैं। सुबह लगभग 6 से 7.30 बजे तक कई क्षेत्रों में घना कोहरा रहा। आद्रता भी 98 फीसदी रही। दोपहर को भी धीमी रतार से चली उत्तर-पूर्वी हवा से ठिठुरन बनी रही। बादलों के साथ पहुंच रही नमी के कारण शाम को कोहरा छाया। दिन का तापमान 24 व रात का तापमान बादलों के कारण 15.3 डिग्री रहा। इस वर्ष दिसंबर में पहले सप्ताह में तापमान में कमी आई। उसके बाद तापमान बढ़ता रहा। अब अंतिम सप्ताह में मौसम में ठंडक दर्ज हो रही है। इस बार दिसंबर में बहुत कम दिन तापमान 11 डिग्री से कम रहा है।

Author: Dainik Awantika