उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शन के नाम पर रुपए वसूलने और मंदिर की आय को हड़पने वाले दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 6 और लोगों के खिलाफ आज (गुरुवार) एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों ने गिरोह बना कर ठगी की थी। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, गिरफ्तार विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव से मिली डिजिटल जानकारी के आधार पर अभिषेक भार्गव, राजेंद्र सिसोदिया, राजकुमार सिंह, और रितेश शर्मा नामक मंदिर के चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा, मंदिर में आउटसोर्स कंपनी के दो कर्मचारी ओम प्रकाश माली और जितेंद्र परमार पर भी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उनसे अन्य जानकारी हासिल की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल डेटा, व्हाट्सएप चैटिंग और यूपीआई ट्रांजेक्शन के आधार पर इस ठगी के गिरोह का खुलासा हुआ। आरोपियों से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले में और नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को पुरोहित अजय शर्मा और राजेश भट्ट ने जलाभिषेक के नाम पर श्रद्धालुओं से 1100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 6600 रुपए और 3300 रुपए वसूले थे। इसके बाद विकास, संदीप, करण और कन्हैया सुरक्षाकर्मी भी ठगी के मामले में शामिल पाए गए।