नई शिक्षा नीति की खूबियां, सुविधा और नए प्रावधान से करेंगे आकर्षित

 

विद्यार्थियों को एक से अधिक कोर्सों में प्रवेश के बारे में अवगत करवाएंगे

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सहित प्रदेशभर के सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव और शासकीय, निजी और अशासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को कॉलेज चलो अभियान चलाने को कहा है।
ई-प्रवेश सत्र 2025-26 की प्रक्रिया तीन चरणों में संचालित की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025 26 में प्रवेश बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। विद्यार्थियों के प्रवेश बढ़ाने के लिए विभाग सोश्यल मीडिया का सहारा लेगा। इतना ही नहीं अब स्थानीय
जनप्रतिनिधियों और प्रमुख व्यक्तियों को भी साथ में जोड़ने का प्रयास है।
शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति-2020 की खूबियां, सुविधाएं और नए प्रावधानों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को एक से अधिक कोर्सों में प्रवेश के बारे में अवगत करवाएगा। अभियान का संचालन तीन चरणों में होना है।
योजना के तहत विभाग स्कूल-महाविद्यालय कनेक्ट कार्यक्रम, सोश्यल मीडिया अभियान चलाएगा। साथ ही हाइब्रिड मोड पर करियर काउंसलिंग कार्यक्रम अगला कदम आपके भविष्य के लिए चलाकर विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा।

* स्कूल विजिट (महाविद्यालय की टीम स्कूल में करेगी कार्यक्रम)

* आओ जाने महाविद्यालय (छात्रों और अभिभावकों के लिए महाविद्यालय विजिट)

* फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्स एप्प पर छोटे वीडियो और पोस्ट

* वीडियो और वर्चुअल टूर संबंधित महाविद्यालय विशेष में उपलब्ध

ये है मेन पाइंट

सुविधाओं की जानकारी

* कॉलेज चलो अभियान

* अनुसूचित जाति, जनजाति / पिछड़ा वर्ग विभाग / तकनीकी शिक्षा विभाग आदि की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी।

* अभियान के विषय में विद्यार्थियो और अभिभावकों से लिया जाएगा फीडबैक

Author: Dainik Awantika