दैनिक अवन्तिका शाजापुर
शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के पंचायत सचिव के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इनके पास आय से अधिक संपत्ति निकली है।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, कालापीपल तहसील के सुकलिया गांव निवासी कैलाशचद्र खाती ने लोकायुक्त पुलिस को ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा की शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ने अपनी पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार कर आय से अधिक संपत्ति अवैध रूप से एकत्र की है।
शिकायत में बताया कि आष्टा में मकान, कालापीपल में मकान, आष्टा में पेट्रोल पंप, स्कॉर्पियो कार, अनेक मोटर साइकिल सहित अनेक प्लॉट आदि स्वयं के नाम से और बेनामी खरीद रखे हैं। शिकायत का सत्यापन डीएसपी राजेश पाठक ने किया तो सचिव मुरलीधर शर्मा द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करना पाया गया। इसके चलते गुरुवार को डीएसपी राजेश पाठक एवं निरीक्षक रजनी तिवारी की टीम ने आरोपी के आष्टा स्थित घर, दुकान और पेट्रोल पंप पर वहीं डीएसपी सुनील तालान की टीम ने आरोपी के ग्राम बामुलिया मूछाली स्थित पैतृक आवास पर तथा निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले की टीम ने आरोपी के कालपीपल स्थित आवास पर सुबह 6 बजे एक साथ छापामारा। आरोपी के घर से ब्याज पर रुपए उधार देने, अनेक प्लॉट के पेपर्स सहित बड़ी मात्रा में अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी मिली। आरोपी के घर से 1.5 लाख रुपए कैश, 6 लाख से अधिक सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। इसके अलावा टीम को दुकान में लगभग 50 लाख की टाइल्स और सैनिटरी का सामान मिला है।
पेट्रोल पंप का मालिक निकला
अब तक की जांच में शर्मा के पास टाइल्स की दुकान, आलीशान घर और आष्टा में एक पेट्रोल पंप होने की जानकारी सामने आई है। पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में वे सेमलीखेड़ा और हरुखेड़ी में पदस्थ हैं।
मुरलीधर शर्मा 1999 में पंचायत सचिव बने। अब तक शाजापुर जिले के हारखेड़ी, डोडी, कोठरी, बमुलिया मुछाली ग्राम पंचायत में सचिव रह चुके हैं।