उज्जैन।नागर ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह समारोह व यज्ञोपवीत कार्यक्रम 2 मार्च को उज्जैन में गोरिसन रिसॉर्ट में होगा। इस आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें विजय प्रकाश मेहता, प्रदेश अध्यक्ष केदार रावल, प्रदेश महा सचिव हेमंत व्यास, प्रदेश महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सोनिया मंडलोई, संभागीय अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रादेशिक कार्यकारी महिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा मेहता ,उज्जैन महिला परिषद अध्यक्ष प्रीति शर्मा, प्रादेशिक युवा अध्यक्ष के के व्यास, प्रादेशिक कोषाध्यक्ष दिनेश मेहता , प्रादेशिक महासचिव दिलीप नागर , प्रादेशिक उपाध्यक्ष राम व्यास , लव मेहता , हेमंत त्रिवेदी, उज्जैन शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिवेदी, मुख्य रूप से उपस्थित थे। जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला परिषद दीपिका मेहता ने बताया कि सभी उपस्थित समाजजन ने बहुत सराहनीय सुझाव दिए और विवाह समारोह में तन मन धन से सहयोग करने का वचन भी दिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री केदार रावल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सामूहिक विवाह समारोह में अपने बच्चों की शादी करवाना चाहिए जिससे फिजूलखर्च पर रोक लग सके। उन्होंने सामूहिक विवाह समारोह को उच्च स्तर का स्वरूप देने की योजना पर जोर देते हुए कहा कि यह विवाह समारोह पूर्ण और भव्य गरिमा के साथ आयोजित होना चाहिए जिससे ऐसे आयोजन में समाजजन की भागीदारी बढ़े। उन्होंने कहा कि इसके लिए सम्मान जनक शुल्क लिया जाना चाहिए जिससे व्यवस्था बनाने में कोई आर्थिक समस्या खड़ी न हो। सोनिया मंडलोई ने कहा कि दूसरे समाज में भी बड़े पैमाने पर लोग सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होते हैं उसी प्रकार हमारे समाज के लोगों को भी जागरूकता आना चाहिए और सबको सामूहिक विवाह समारोह में अपने बच्चों की शादी करवाना चाहिए। सामूहिक विवाह वेडिंग प्लानर्स के हिसाब से न होते हुए समाज के कुशल पंडितों के निर्देशन में विधि विधान से सम्पन्न हो।
भूपेश त्रिवेदी अध्यक्ष उज्जैन ने अपनी ओर से उज्जैन के ऐसे जोड़े का शुल्क जमा करवाने का वादा किया है जो सक्षम नहीं हैं।
विवाह समारोह समिति के संयोजक हेमंत व्यास ने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है तभी इस आयोजन का उद्देश्य सफल होगा।
श्री कृष्णकांत व्यास अध्यक्ष लसुड़िया ने सुझाव दिया कि ऐसे प्रयास किए जाए कि हर वर्ष कोई एक शाखा सामूहिक विवाह का आयोजन करे और भव्य गरिमा के साथ हो।
नेहा मेहता , बिंदु मेहता, मीनाक्षी रावल ममता नागर , कविता नागर , अनिता नागर, लव मेहता, ललित नागर, दिलीप नागर , प्रदीप रावल , आशीष मेहता डॉ अरुण व्यास , डॉ मनोज व्यास , पंडित कैलाश शुक्ल , डॉ प्रदीप व्यास आदि ने अपने विचार सदन के समक्ष रखे।
इस अवसर पर अभिलाष नागर का रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल महामंत्री बनने पर स्वागत किया गया। तथा शाजापुर देवालय न्यास के सचिव प्रसून मेहता का जन्मदिन भी मनाया गया।बैठक में प्रदेश की सभी शाखाओं से नागर जन सम्मिलित हुए। संचालन लव मेहता ने किया आभार प्रादेशिक सचिव प्रसून मेहता ने किया।