वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख समाज ने निकाली शौर्य रैली

उज्जैन। गुरुवार को सिख समाज ने वीर बाल दिवस के मौके पर शौर्य रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला, पुरुष और बच्चे सफेद और केसरिया वस्त्र पहनकर शामिल हुए। रैली  गुरूद्वारा सुख सागर से शुरू जो विभिन्न मार्गों से होते हुए बुधवारिया स्थित गुरूद्वारा माता गुजरी पर रेली समापन हुआ।
रैली के बाद गुरु के अटूट लंगर की सेवा की गई।
फ्रीगंज स्थित गुरूद्वारा सुख सागर से शौर्य रैली का आयोजन सिख समाज द्वारा किया गया। सिख समाज के संरक्षक इकबाल सिंह गांधी ने बताया कि 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस घोषित किया गया है। इस दिन को श्रद्धांजलि स्वरूप यह रैली निकाली गई।
रैली फ्रीगंज गुरूद्वारा से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई गुरूद्वारा माता गुजरी पर समाप्त हुई। यहां पर गुरु के
अटूट लंगर की सेवा की गई। वाहन रैली में शामिल होने के लिए पुरुषों ने सफेद वस्त्र और केसरिया पगड़ी पहनी थी, वहीं महिलाओं ने सफेद
सलवार सूट और केसरिया दुपट्टा पहना था।
रैली का कई जगह हुआ स्वागत
इस रैली में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, चरणजीत सिंह कालरा, बाबा त्रिलोचन सिंह सरपंच, खत्री अरोड वंशीय समाज के अध्यक्ष अजय जुल्का सहित सिख समाज के महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
इन मार्गो से होते हुए निकाली रैली
शौर्य रैली फ्रीगंज गुरूद्वारा से प्रारंभ होकर माधव नगर हॉस्पिटल के सामने, गुरु नानक मार्केट, शहीद पार्क, चामुंडा माता मंदिर, देवास गेट, मालीपूरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठल, सती गेट, छत्री चौक, ढाबा रोड होते हुए निकास और गुरूद्वारा माता गुजरी बुधवारिया पर समाप्त हुई। यहां रैली के समापन पर गुरु के अटूट लंगर की सेवा की गई।

Author: Dainik Awantika