एसपी ने किया हरसिद्धी मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण, चालक की हत्या में ट्रेवल्स संचालक की तलाश

उज्जैन। एसपी प्रदीप शर्मा गुरूवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी को देखने के लिये हरसिद्धी मंदिर क्षेत्र पहुंचे। उन्होने मंदिर के सुरक्षा गार्डो से चर्चा की और मंदिर के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों से सुरक्षा प्रबंध की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश दिये। क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लेने से पहले एसपी महाकाल थाने पहुंचे थे। जहां उन्होने थाना स्टॉफ के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के साथ आवश्यकताओं की जानकारी ली। इस दौरान कामकाज और रिकार्ड का मुआयना किया। दोनों स्थानों पर निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस संगठन की कार्यप्रणाली को बेहतर पाया और पुलिसकर्मियों को प्रवाही तरीके से कर्तव्यों को पालन करने के निर्देश दिये।उज्जैन। कोयला फाटक पर 19 दिसंबर की दोपहर आटो चालक सागर सौंधिया निवासी मोहननगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कैमरों की मदद से चाकू मारने वाले 2 बदमाशों  सचिन उर्फ गोलू पिता काशीनाथ जोशी निवासी औंकार जिनिंग फैक्ट्री और कृष्णा उर्फ अलटू पिता भगवान वर्मा निवासी निजातपुरा की थी। सोमवार को दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने 2 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। दोनों ने कबूल किया कि उन्होने बापूनगर में रहने वाले ट्रेवल्स संचालक सत्येन्द्र उर्फ सत्तू के कहने पर चाकू मारा था। सत्येन्द्र ने सागर का फोटो दिखाया था। चाकू मारने के बाद वह सामाजिक न्याय परिसर पहुंचे थे। जहां सत्येन्द्र कार लेकर खड़ा था। उसके साथ इंदौर पहुंचे थे। उसके बाद औंकारेश्वर और बडवाह गये थे। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले सत्येन्द्र का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। एसआई गोपाल राठौर ने बताया कि सत्येन्द्र की तलाश जारी है। उसके गिरफ्त में आने पर ही मामले का स्पष्ट राज सामने आ पायेगा।

Author: Dainik Awantika