परिचित महिला ने झांसा देकर बुलाया था उज्जैन हिरासत में इंदौरी कारपेंटर को ब्लैकमेल करने वाले बदमाश

उज्जैन। परिचित महिला ने पहले झांसा देकर उज्जैन बुलाया और बाद में कथित पति और उसके साथी के साथ मिलकर इंदौरी कारपेंटर को ब्लैकमेल करते हुए 31 हजार से अधिक की राशि और कार अपने नाम करवा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि विजय नगर इंदौर के रहने वाले मुकेश जांगीड ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ परिचित महिला पिंकी दास निवासी एकतानगर और कथित पति रवि निवासी चाणक्यपुरी ने साथी आसिफ निवासी इंदिरानगर चिमनगंज ने होटल रूमाया में बुलाकर ब्लैकमेलिंग की और 31 हजार से अधिक एटीएम से निकलवा लिये। तीनों ने पुलिस का भय दिखाकर लेनदेन का हवाला देते हुए कार 1.70 लाख में गिरवी रखवाने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर लिये है। शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू की और गुरूवार को हिरासत में लिया।  तीनों की निशानदेही पर 30 हजार नगद, कार और ब्लैकमेलिंग में प्रयुक्त कार जप्त की गई है। तीनों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि महिला ने कथित पति के साथ मिलकर किसी ओर के साथ ब्लैकमेलिंग तो नहीं की है। तीनों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
ढाई साल पहले हुई थी पहचान
शिकायतकर्ता मुकेश जांगीड ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर में फर्नीचर बनाने की कारपेंटरी का काम करता है। ढाई साल पहले उसने महिला के साथ काम किया था, उस दौरान पहचान हुई थी। उसने कॉल कर कहा था कि काफी दिनों से मिले नहीं है। उज्जैन आ जाओ। वह 24 दिसंबर को आया था। दिन में साथ घूमे उसके बाद महिला ने कहा कि उसे फ्रेश होना है होटल में चलते है। उसकी बातों में आकर वह होटल रूमाया चला गया था।
पति के आने का दिखाया भय
होटल में जाने के कुछ देर बाद महिला ने मुकेश जांगीड से कहा कि उसका पति आ गया है। वह दोनों होटल से बाहर आये तो नीचे रवि और आसिफ खड़े मिले। उन्होने पहले पुलिस का भय दिखाया और बाद में होटल से सूनसान रास्ते पर ले गये। जहां उन्होने परिवार को बताने की धमकी दी और रूपयों के साथ कार अपने नाम करा ली।

Author: Dainik Awantika