निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के टैंक में हुआ ब्लास्ट, 4 युवक झुलसे

उज्जैन। आगररोड पर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के टैंक में शुक्रवार को ब्लास्ट हो गया। हादसे में 4 युवक झुलस गये। जिन्हे उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। ब्लास्ट के बाद टैंक में आग लग गई थी। जिसे फायर बिग्रेड की दमकल ने पहुंचकर बुझाया।
घट्टिया तहसील के ग्राम निपानिया टोल के पास पेट्रोल पम्प का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिये पुराना टैंक मंगवाया गया था और उसे जमीन में गड्डा कर लगाने का काम किया था। इस दौरान टैंक में लिकेज थे जिसे बंद करने के लिये वेल्डिंग का काम शुरू किया गया। वेल्डिंग के दौरान टैंक में गैस बन गई और अचानक ब्लास्ट हो गया। आग लगने से वहां काम कर रहे चार कर्मचारी वाजिद पिता अब्दुल खान, मोहम्मद जिलानी पिता नासिर खान, फराहन पिता फिरोज खान और अनस पिता नासिर खान निवासी महिदपुर सिटी बुरी तरह से झुलस गये। चारों को तत्काल उपचार के लिये उज्जैन रैफर किया गया। जहां निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। टैंक में लगी आग की खबर मिलने पर फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मामले में घट्टिया थाना प्रभारी दसौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी लगने पर मौके की जांच की गई है। घायलों के उज्जैन रैफर और निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर निजी अस्पताल में चारों घायलों के भर्ती होने पर स्टॉफ ने मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी है। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने पहुंची थी।

Author: Dainik Awantika