जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक की आरएमओ कार्यालय में गुंडागर्दी
उज्जैन। जिला अस्पताल में शुक्रवार को महिला चिकित्सक की गुंडागर्दी सामने आई। महिला चिकित्सक ने आरएमओ के साथ अभद्रता करते हुए कॉलर पकडऩे का प्रयास किया और उपस्थिति रजिस्टर में अपनी गैरहाजरी को हाजिरी में बदलने का प्रयास किया। महिला चिकित्सक की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दर्ज कराई गई है। एमबीबीएस कर चुकी डॉ. रक्षा श्रीवास्तव पिछले 1 साल से सीपीएस चिकित्सक के रूप में जिला अस्पताल में पदस्थ है। लेकिन वह अधिकांश समय गैरहाजिर रहती है। 2 मार्च से 15 मार्च तक वह ड्यूटी पर नहीं आई थी। जिसके चलते उनकी गैर हाजिरी लगाई गई थी। उसके बाद महिला चिकित्सक रक्षा 27 से 31 मार्च तक फिर गैर हाजिर हो गई। शुक्रवार को महीने का प्रथम दिन होने पर वह आरएमओ कार्यालय पहुंची और अपनी गैरहाजरी को हाजिरी में बदलने का दबाव बनाने लगी। आरएमओ डॉ. जितेंद्र शर्मा ने उनके अनुपस्थित रहने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने की बात कही तो महिला चिकित्सक भड़क गई उन्होंने गुंडागर्दी के अंदाज में आरएमओ की कॉलर पकडऩे का प्रयास किया और काफी अपशब्द कहे। वह अपना रसूख भी बताने से पीछे नहीं रही।