इंदौर। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शहर में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने हाइटेक एक्शन प्लान तैयार किया है। पुलिस की नजर खासतौर पर उन स्थानों पर रहेगी जहां शराब पीने वालों का मूवमेंट अधिक होगा। पब-बार पर नजर रखने के साथ पुलिस बायपास से जुड़े फार्म हाउस पर ‘हाइटेक’ नजर रखेगी। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करते मिला तो उस पर सत कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो सभी जोन में पुलिस सक्रिय होगी, लेकिन जोन-2 में खास पुलिस व्यवस्था होगी। यहां अधिक संया में पब-बार है। डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, 31 दिसंबर की रात जोन-2 में 500 से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड पर होंगे। बैट आई तकनीक से पब और बार में आने वालों पर नजर रखेंगे। पब-बार से लेकर विभिन्न स्थानों पर होने वाले सेलिब्रेशन पर रात 10.30 बजे बाद साउंड सिस्टम चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। रात 11.30 के बाद शराब परोसने पर कार्रवाई होगी। डीसीपी ने बताया, बायपास से जुड़े कई फार्म हाउस और गार्डन में न्यू ईयर की रात सेलिब्रेशन होगा। पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। यदि खुले में रात 11 बजे के बाद कोई शराब पीते या अत्यधिक आवाज में साउंड सिस्टम बजाते मिला तो कानूनी कार्रवाई होगी।
शहर के प्रमुख मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। बायपास, विजय नगर, लसूड़िया, एमआइजी व अन्य इलाकों में सती दिखेगी। वाहन चालकों को इन क्षेत्र के विभिन्न मार्ग पर जिग-जैग चेकिंग मिलेगी। यहां बैरिकेड्स थोड़ी- थोड़ी दूर पर लगाए जाएंगे ताकि पुलिस फोर्स वाहन में बैठे चालक की हरकत पर नजर रख सके। डीसीपी ने बताया, न्यू ईयर की रात ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बनाकर वाहनों जब्ती होगी। ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग होगी। अगर पार्टी में शराब पी है तो ऑटो, कैब से घर जाएं या ऐसे साथी के साथ जो नशा नहीं करता। अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोत पर भी नजर रहेगी। यदि कोई बेचते, खरीदते या सेवन करते पकड़ाया तो कड़ी कार्रवाई होगी।