जेल से ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को भेजा तोहफा

क्रिसमस में वाइनयार्ड खरीदा, लेटर में लिखा- इंतजार करो जब तक मैं बाहर नहीं आता

मुंबई। 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को तोहफा भेजा है। क्रिसमस के मौके पर ठक सुकेश ने जैकलीन के नाम पर एक फ्रैंच वाइनयार्ड खरीदा है। इसके साथ ही उन्होंने एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बाहर आने का इंतजार किया जाए। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, खत में सुकेश ने लिखा है, तुमसे दूर रहना, मुझे तुम्हारे लिए सांता क्लॉज बनने से नहीं रोक सकता। माय लव, इस साल मेरे पास तुम्हारे लिए स्पेशल गिफ्ट है। आज मैं आपको न सिर्फ वाइन की बोतल बल्कि वाइनयार्ड गिफ्ट करना चाहता हूं, जो फ्रांस में है। जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। लेटर में आगे सुकेश ने लिखा, मैं इस गार्डन में आपका हाथ पकड़कर घूमने के लिए एक्साइटेड हूं। पूरी दुनिया सोच सकती है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं सच में आपके प्यार में पागल हूं। इंतजार करो, जब तक मैं बाहर नहीं आता। फिर पूरी दुनिया हमें साथ में देखेगी।

Author: Dainik Awantika