इंदौर-उज्जैन में तेज बारिश, कई जिलों में ओले गिरे, एमपी के 10 से ज्यादा जिलों में मावठा गिरा

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्य प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरा है। शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन समेत 10 से ज्यादा जिलों बारिश हुई और ओले गिरे। रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल जिले में भी बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरे।

रतलाम के मलवासा गांव और आसपास के क्षेत्र में तो छोटे-छोटे ओले भी गिरे हैं। मंदसौर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे कृषि मंडी में रखी लहसुन समेत अन्य उपज भीग गई। बुरहानपुर के नेपानगर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान एक पड़े गिर गया। उज्जैन के बड़नगर और रतलाम के आलोट में भी शाम को तेज बारिश के साथ ओले गिरे।

Author: Dainik Awantika