तीसरी बेटी होने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, लपटों में घिरी सड़क पर दौड़ी, मौत

 

परभणी। महाराष्ट्र के परभणी में 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ती दिखी तो कुछ लोगों ने पानी-चादर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचा नहीं सके। शनिवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परभणी के फ्लाईओवर इलाके में रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले कुछ दिन पहले तीसरी बार पिता बना था। उसकी दो बेटियां पहले से थीं, इस बार भी बेटी होने के कारण वह पत्नी से नाराज था। कुंडलिक के खिलाफ उसकी पत्नी की बहन ने पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कुंडलिक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मृतक महिला की बहन का बयान दर्ज किया गया है।

 

Author: Dainik Awantika