उज्जैन में इटली, अमेरिका-पेरू के कपल ने लिए फेरे, इंदौर में हुई मेहंदी-हल्दी की रस्में

उज्जैन। उज्जैन में 3 विदेशी कपल ने सनातन रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इटली, अमेरिका और पेरू के 3 कपल ने सनातन रीति-रिवाज से शादी की है। उज्जैन में रविवार को फेरे लेकर सभी ने वरमाला पहनाई और कहा- जीवन एक-दूसरे के साथ रहेंगे। इससे पहले शनिवार को विवाह की आधी रस्में निभाई गई। इंदौर में मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत हुआ। जिसमें तीनों कपल ने जमकर डांस किया। रविवार को सभी उज्जैन के इंदौर रोड स्थित ग्राम नैनोरा पहुंचे। यहां परमानंद योग आनंदमय पीठ में सुबह 10.35 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुई। पूजन होने के बाद तीनों कपल डारियो संग मार्टिना, इअन संग गेब्रियला और मॉरजिओ संग नेल्मास के फेरे हुए। अब तीनों कपल नव वर्ष के बाद 3 जनवरी को इंदौर से इटली लौट जाएंगे। तीनों कपल इंदौर के परमानंद इंस्टीट्यूट आॅफ योगा साइंस एंड रिसर्च इंडिया में योग प्रशिक्षण लेने इटली, अमेरिका और पेरू से आए थे। इंस्टीट्यूट में वे योग गुरुओं से समय-समय पर योग की कई क्रियाओं को समझने के साथ प्रैक्टिस करने लगे। इस दौरान उन्होंने भारतीय परंपरा, सनातन धर्म, पूजा-पाठ, त्यौहार, वैदिक पद्धति, विवाह पद्धति को लेकर गहनता से अध्ययन किया। यहां आने के बाद सभी ने वैदिक पद्धति से हिंदू नाम भी अपनाए हैं। तीन विदेशी युगल ने सनातन धर्म के अनुसार वैदिक पद्धति से विवाह करने का निश्चय किया था।

Author: Dainik Awantika