नए साल पर एमपी के नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल

भोपाल। न्यू ईयर पर मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया की सीट्स बुक हो चुकी हैं। नए साल पर वीकेंड नहीं होने के बावजूद टाइगर रिजर्व फुल हो गए हैं। हालांकि, बफर एरिया में अब भी कई सीटें खाली हैं। ऐसे में आनलाइन बुकिंग करके छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं। प्रदेश में 6 पुराने टाइगर रिजर्व- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर), पेंच, संजय डुबरी, कान्हा, पन्ना और बांधवगढ़ हैं। वहीं, 3 नए रातापानी, माधौपुर और नौरादेही टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं। इन सभी में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं, जो टाइगर, हाथी समेत अन्य जानवरों के करीब से दीदार कर रहे हैं। वे न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी पार्क में ही करेंगे। इसके चलते पार्क में फुल और सिंगल व्हीकल की बुकिंग हो चुकी है। कुछ सीटें अभी भी खाली हैं। तीन नए पार्क की आनलाइन बुकिंग की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है। अभी एमपी में 785 से अधिक टाइगर हैं।

Author: Dainik Awantika