आरटीओ की कार्रवाई ठंडी पड़ी… फिर गलत रूट से होने लगा यात्री बसों का संचालन मनमानी के चलते फ्रीगंज से गुजर रही है अधिकतर बसें सड़कों पर लग रहा जाम, दुर्घटना का बना रहता है डर  रात में अधिकतर दुर्घटना का बना रहता है खतरा 

उज्जैन। शहर में कई यात्री बसें गलत रूट से संचालित हो रही है।अधिकतर बसें फ्रीगंज होकर निकल रही है जबकि यहां से बसों के निकलने पर प्रतिबंध है। इंदौर की तरफ से आने वाली अधिकांश बसें नानाखेड़ा से सांवेर रोड, सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिमा से टावर चौक होते हुए पूल से होते हुए देवास गेट बस स्टेशन पहुंच रही है। संचालकों की मनमानी के चलते भीड़भाड़ वाले फ्रीगंज क्षेत्र से बस गुजर रही है । पिछले दिनों चामुंडा माता चौराहे पर बस की चपेट में आने से एक दूरसंचार विभाग की महिला कर्मचारी की मौत हो गई थी इसके अलावा फ्रीगंज क्षेत्र में भी बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। आरटीओ ने कुछ दिनों पहले अभियान चलाकर गलत रूट से चलने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई की थी लेकिन उसके बाद फिर बस संचालकों की मनमानी शुरू हो गई है और अभी भी कई बसों का गलत रूट से संचालन हो रहा है बसों की मनमानी की वजह से सड़कों पर जाम की नौबत बन रही है। यात्रियों को बैठाने के चक्कर में चालक बस को कहीं भी रोक देते हैं, इससे राहगीरों को दुघर्टना का डर भी बना रहता है। इधर सड़क पर राहगीरों के चलने की जगह भी नहीं बचती है।
अधिकतर रात में तोड़ रही है बसें नियम
अधिकतर रात में बसें गलत रूप से आ रही है इंदौर से आने वाली बसें नानाखेड़ा से फ्रीगंज होते हुए पुल उतरकर देवास गेट पहुंच रही है ऐसे में हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पिछले दिनों में गलत रूट से चलने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उस दौरान भी कई बसें गलत रूट से चलते हुए पकड़ी थी। लेकिन जैसे ही आरटीओ की कार्रवाई ठंडी पड़ी वैसे ही वापस बसों का गलत रूट से संचालन शुरू हो गया है।

Author: Dainik Awantika