कम दाम में इंदौर से लेकर आता था देशी शराब -चैकिंग में पकड़ाया एक्टिवा सवार युवक

उज्जैन। चैकिंग के दौरान पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे से पुलिस ने एक्टिवा सवार युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 7 पेटी शराब बरामद होने पर आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
चिमनगंज थाना एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि चैकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि ब्रिज के नीचे से एक युवक एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 ईएक्स 4228 पर देखी शराब की पेटियां लेकर आ रहा है। मामला अवैध शराब परिवहन का होने पर एक्टिवा सवार की घेराबंदी की गई। उसके पास से 7 पेटी शराब की बरामद हुई। जिसकी कीमत 25 हजार के लगभग होना सामने आई। एक्टिवा के साथ शराब जप्त कर युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में उसका नाम संतोष उर्फ लुक्का पिता छोटेलाल धानक निवासी बेगमपुरा होना सामने आया। मामले में प्रकरण दर्ज रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में इंदौर के खानबडोदिया से शराब लाना सामने आया है। आरोपित का कहना है कि इंदौर में कम दाम में मिलती है। आसपास के क्षेत्रों में शराब का सेवन करने वालों को बेचता है। एसआई परिहार के अनुसार अवैध शराब उपलब्ध कराने वाले की तलाश में एक टीम इंदौर भेजी जायेगी। विदित हो कि कुछ दिनों पहले भी चिमनगंज पुलिस ने एक युवक से अवैध शराब बरामद की थी। उस दौरान भी इंदौर से लाना सामने आया और पुलिस की टीम इंदौर से शराब उपलब्ध कराने वाले को गिरफ्तार कर उज्जैन लाई थी।

Author: Dainik Awantika