मेलबर्न। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया। मेलबर्न में भारतीय टीम को 13 साल बाद पराजय का सामना करना पड़ा है। भारत को इस मैदान पर आखिरी हार 2011 में मिली थी। 2014 में टीम ने कंगारुओं के खिलाफ ड्रॉ कराया था। टीम ने आखिरी सेशन में 7 विकेट 20.3 ओवरों में गंवा दिए। 340 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 155 पर सिमट गई। सोमवार को कई रिकॉर्ड्स बनें। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया देशों में बुमराह सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 2024 में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।