इंदौर में डबल डेकर बस चलाने की तैयारी शुरू, एआईसीटीएसएल ने टेंडर किए जारी

इंदौर। इंदौर में डबल डेकर बस चलाने की कवायद तेज हो गई है। एआईसीटीएसएल ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जो 21 जनवरी को खोले जाएंगे। इसके बाद आॅपरेटर को एक माह के भीतर बस का संचालन शुरू करना होगा। एआईसीटीएसएल ने बीते अक्टूबर में डबल डेकर बस का सफल ट्रायल करने के बाद चार बसों से शुरूआत करने की योजना बनाई है। इनमें तीन बंद बसें (पैक बस) और एक खुली छत (ओपन डेक) वाली बस शामिल होगी। ओपन डेक बस का उपयोग शहर के पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए किया जाएगा। बीते दिनों हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमति दी गई थी। हालांकि, बसों की कीमत अधिक होने के कारण कम आॅपरेटरों के रुचि दिखाने की आशंका है। जानकारों का कहना है कि डबल डेकर बसों का संचालन मुश्किल हो सकता है। जब एआईसीटीएसएल के मुखिया संदीप सोनी थे, तब से ही डबल डेकर (हॉप आॅन हॉप आॅफ) बस चलाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन अब तक यह योजना सफल नहीं हो पाई।

Author: Dainik Awantika