देवास पुलिस की कस्टडी में दलित की हत्या , भाजपा शासित राज्यों में मनुवादी सोच के कारण हो रहीं ऐसी घटनाएं : राहुल गांधी

दैनिक अवन्तिका देवास

देवास के सतवास थाना में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत को राहुल गांधी ने हत्या बताया है। राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में ऐसी घटनाएं हो रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने अकाउंट पर लिखा- देवास में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में हत्या की गई, जो दुखद, शर्मनाक और अत्यंत निंदनीय है। इखढ की मनुवादी सोच के कारण उनके शासन वाले राज्यों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सरकार की शह के बिना ये संभव नहीं है।

Author: Dainik Awantika