सोमवती अमावस्या पर उज्जैन की शिप्रा में  हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी – कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था भारी, मंदिरों में देव-दर्शन के लिए भी उमड़े श्रद्धालु 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  सोमवती अमावस्या पर्व पर सोमवार को धार्मिक नगरी उज्जैन की शिप्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था भारी पड़ी और देशभर से लोग यहां स्नान, दान व मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े। शिप्रा के रामघाट से लगाकर दत्त अखाड़ा घाट तक स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थी। सुबह से ही लोग यहां पहुंचना शुरू हो गए थे। लोगों ने घाट पर पितरों के निमित्त पंडितों से पिंडदान, तर्पण आदि पूजन भी कराया। वहीं कई लोगों ने कालसर्प आदि पूजन अनुष्ठान कराए। शिप्रा के अलावा लोगों ने बड़े पुल के पास रणजीत हनुमान मंदिर मार्ग पर बने सोम कुंड में भी स्नान किया व सोमेश्वर महादेश के दर्शन पूजन किए। घाट पर जाने वाले मार्ग पर बेरिकेटिंग की, स्नान के लिए फव्वारें भी लगाएशिप्रा घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में पर्व स्नान की व्यवस्था की गई है। सोमवती अमावस्या पर शिप्रा नदी के साथ-साथ सोमकुंड में भी स्नान करने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने यहां स्नान के लिए फव्वारों की व्यवस्था की थी। शिप्रा घाट पर पंडितों ने घाट के ऊपर स्थित धर्मशालाओं में भी पूजन कराया।अब 15 जून 2026 को आएगी अगली सोमवती अमावस्यायह साल 2024 की अंतिम सोमवती अमावस्या थी। अब अगली सोमवती अमावस्या साल 2026 में 15 जून को आएगी।

 

Author: Dainik Awantika