उज्जैन। वर्ष 2025 का बुधवार से आगाज हो रहा है। बाबा महाकाल की नगरी में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। शहर में भीड़ का दबाव बढ़ता देख यातायात पुलिस ने प्लान जारी किया है। जिसमें आज शाम 4 बजे से हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराह, जतंर मंतर से चारधाम पार्किंग और शंकराचार्य चौराहा से नृसिंहघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगें। यातायात पुलिस ने चार पहिया वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग व्यवस्था की है। इंदौर-देवास के साथ मक्सी से आने वाले वाहनों को कर्कराज, भील समाज की पार्किंग तक भेजा जायेगा। दोनों पार्किंग भरने पर मन्नत गार्डन और इंपीरियल होटल के पीछे वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। बड़नगर-नागदा से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन मोहनपुरा ब्रिज से कार्तिक मेला ग्राउंड पर पार्क कर सकेगें। आगर से आने वाले वाहनों के लिये मकोडिया आम से कार्तिक मेला ग्राउंड में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है। यह पार्किंग भरने पर कृषि उपार्जन मैदान में वाहनों को खड़ा किया जायेगा। इंदौर-देवास मक्सी से आने वाले दोपहिया वाहन नृसिंहघाट पार्किंग, बड़नगर-आगर और नागदा से आने वाले दोपहिया वाहन हरसिद्धी पाल पार्किंग और शंकराचार्य चौराहा गुरूद्वारा पार्किंग में खड़े होगें। यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के लिये डायवर्शन मार्ग तय किया है। इंदौर से नागदा, आगर से मक्सी की ओर जाने वाले वाहन तपोभूमि देवास बायपास से गुजरेगें। मक्सी से इंदौर जाने वाले वाहन नरवर बायपास और बड़नगर, नागदा और आगर से आने वाले भारी वाहन मोहनपुरा ब्रिज से देवासरोड की ओर जायेगें। इंजीनियरिंग कॉलेज ओर प्रशांति चौराहा पर रिजर्व पार्किंग व्यवस्था की गई है। वहीं नगर निगम द्वारा चारधाम टर्निंग तक बस सेवा उपलब्ध रहेगी।