नौकरानी और प्रेमी को भेजा गया जेल, लेकर गये मृतक होटल कर्मी का शव

उज्जैन। ज्योतिष का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 2 साल तक ब्लैकमेल कर 3 करोड़ से अधिक की वसूली करने वाली नौकरानी पिंकी गुप्ता और उसके प्रेमी राहुल मालवीय का सोमवार दोपहर रिमांड खत्म होने पर नीलगंगा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि पिंकी की मां सजनबाई बैरागी और बहन रजनी पाटीदार भी ब्लैकमेलिंग में शामिल थे। जिन्हे पूर्व में जेल भेजा जा चुका था। पिंकी की निशानदेही पर 45 लाख रूपये नगद, 55 लाख के आभूषण बरामद किये है। वहीं उसके शादीशुदा प्रेमी राहुल से ई-रिक्शा, बाइक, डेढ़ लाख नगद, सोने की अंगूठी और चेन बरामद हुई है। रिमांड के दौरान पिंकी ने अपने मौसी के लड़के अशोक और मामा के बेटे सुभाष के भी नाम कबूल किये है। जिनकी भूमिका ज्योतिष को धमकाने में रही है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। दोनों परिवार सहित मुल्लापुरा स्थित घर पर ताला लगाकर फरार हो गये है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पिंकी का मोबाइल जप्त किया गया है। जिससे आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था, लेकिन वीडियो डिलिट कर दिया गया है। जिसे फॉरेंसिक टीम से रिकवर करवाया जायेगा। उत्तरप्रदेश लेकर गये मृतक होटल कर्मी का शव उज्जैन। इंदौररोड पर होटल रूद्राक्ष में काम करने वाले युवक वेदप्रकाश पिता श्यामलाल जयसवाल 29 वर्ष का शव रविवार सुबह ग्राम डेंडिया में सड़क किनारे पीपल के पेड़ से लटका मिला था। नानाखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर होटल से जानकारी लेने के बाद उत्तरप्रदेश में रहने वाले परिजनों को सूचना दी थी। सोमवार को परिवार के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये उत्तरप्रदेश लेकर गये है। वेदप्रकाश के फांसी लगाने का कारण सामने नहीं आया है। परिजनों का कहना था कि वेदप्रकाश का विवाह हो चुका था और चार साल की बालिका है। जो उत्तरप्रदेश में रहती है। कुुछ माह पहले काम करने के लिये उज्जैन आया था। मामले में नानानाखेड़ा थाना प्रधान आरक्षक भवंरलाल यादव का कहना था कि होटल कर्मचारियों के बयान दर्ज किये जायेगें। वहीं परिजनों को पूछताछ के कुछ दिनों बाद बुलाया जायेगा। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ पायेगा।

Author: Dainik Awantika